रामपुर: अजीतपुर पुलिस चौकी के पास यात्री कर अधिकारी होरीलाल बर्मन ने 5 ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को किया सीज
Rampur, Rampur | Dec 21, 2025 अजीतपुर पुलिस चौकी के पास यात्री कर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने पांच ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली को स्विच किया है यह कार्रवाई रविवार सोमवार की मध्य रात्रि 12:00 की है थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अजीतपुर पुलिस चौकी के पास विशेष अभियान चलाकर के यात्री कर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने यह बड़ी कार्रवाई की है उन्होंने कहा करवाई अभी जारी है लगातार कार्रवाई चल रही है।