मदनपुर: पूर्णाडीह से पुलिस ने 80 लीटर शराब के साथ एक बाइक जब्त की, तस्कर फरार
मदनपुर थाना पुलिस ने मदनपुर देव रोड के पूर्णाडीह के एक मंदिर के समीप एक बाइक की से ले जाया जा रहे दो प्लास्टिक के दो गैलन में अस्सी लीटर शराब पुलिस ने बाइक समेत शराब जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को रात्रि बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। देव मदनपुर रोड़ के पूर्णाडीह तरफ जाने के दौरान ब