अमरवाड़ा: प्री प्राइमरी शालाओं में बाल मेला एवं स्वच्छता पखवाड़ा, बर्दिया स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
अमरवाड़ा :- प्री प्रायमरी शालाओं में बाल मेला एवं स्वच्छता पखवाड़ा शालाओं में बालमेला प्री -प्रायमरी शालाओं में प्रथम आकलन बालमेला का आयोजन जिला समन्वयक जे के इडपाचे व विकास खण्ड स्रोत समन्वयक विनोद वर्मा के मार्गदर्शन में 23 सितम्बर 2025 को विकास खण्ड की 35 शालाओं में किया गया l उक्त मेले में पेरेंट्स शामिल हुए l