छिबरामऊ: नगला गांगिन में विद्युत विभाग की टीम ने आठ बकायदों के कनेक्शन से 70 हजार की वसूली की
छिबरामऊ के कसाबा चौकी क्षेत्र के नगला गांगिन में विद्युत विभाग की टीम ने बकायदाओं के विरोध अभियान चलाया इस दौरान कई बकायदारों के कनेक्शन काटे गए।इस दौरान विद्युत विभाग के जेई विकास गौतम ने बकाया दारू के कुल आठ कनेक्शन काटे वही कई बकायदाओं से 70 हजार की गई वसूली।शुक्रवार की दोपहर3:20पर चलाया गया अभियान इस दौरान दी गई कड़ी हिदायत जल्द करें बकाया जमा दी हिदायत।