दुमका: दुमका जिला क्रिकेट संघ की बैठक संपन्न, दो प्रस्ताव हुए पारित
Dumka, Dumka | Nov 10, 2025 दुमका जिला क्रिकेट संघ की बैठक संपन्न, दो प्रस्ताव पारित दुमका, 10 नवंबर — जिला क्रिकेट संघ, दुमका की नवनिर्वाचित समिति की बैठक आज अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई और दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। पहले प्रस्ताव के तहत संघ के बैंक खाते में हस्ताक्षरी के रूप में सचिव शावर्ण मनोज क