दंतेवाड़ा: श्री बैलाडीला देवस्थान राघव मंदिर में महाष्टमी के पावन अवसर पर हवन-पूजन एवं कन्याभोज का आयोजन किया गया
लौहनगरी किरंदुल के हृदय स्थल पर अवस्थित नगरपरिवार की भक्ति एवं आराधना का प्रमुख केंद्र श्री बैलाडीला देवस्थान राघव मंदिर में श्री दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर बैलाडीला देवस्थान समिति एवं गायत्री परिवार के तत्वाधान में हवन, पूजन, महाआरती, नवकन्या भोज का आयोजन मंगलवार दोपहर 12:00 बजे किया गया। इस सुअवसर पर एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल कॉम्पलेक्स के अधिशाषी निदे