बलरामपुर: जिले में खरझार नाला के उफान से लगभग 6 गांवों में बाढ़ का पानी भरा
रविवार सोमवार कि बीती रात एवं दोपहर 12 बजे तक जिले में एवं सीमावर्ती नेपाली पहाड़ियों पर बरसात से खरझार नाले में उफान आ गया जिससे लगभग 6 गांव में बाढ़ का पानी भर गया है। बाढ़ का पानी तराई क्षेत्र के मैटरहवा रामगढ़ सुगा नगर सहित अन्य गांवों में लोगों के घरों में भर गया है जिससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।