लातेहार: जिऊतिया के अवसर पर लेधपा खेल मैदान में जतरा मेला का उद्घाटन हुआ, बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
सदर प्रखंड के बेंदी पंचायत स्थित लेधपा खेल मैदान में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे जिऊतिया पर्व के अवसर पर एक दिवसीय जतरा मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जतरा समिति और क्षेत्र के यूवा नेता व समाजसेवी रघु खरवार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।