समालखा: समालखा में प्राइवेट स्कूल के पास खेत में बाजू कटी हालत में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी
समालखा में नेशनल हाईवे जीटी रोड स्थित एक निजी स्कूल के साथ लगते धान के खेत में नग्न अवस्था में शव मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, गेंदा राम नामक किसान पिछले 8 से 10 वर्षों से मनाना गांव की जमीन को ठेके लेता है। इसी कड़ी में मंगलवार को जब वह खेत में गया तो उसे खेत में लावारिस शव दिखाई। इसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।।