खण्डार: खंडार उपखंड मुख्यालय पर डाक कावड़ यात्रा का आयोजन, 1 घंटे में 500 मीटर दौड़ कर किया त्रयंबकेश्वर महादेव का जलाभिषेक
खंडार के 25 युवाओं द्वारा अटूट श्रद्धा विश्वास के साथ दौड़ कर ग्रुप बनाकर डाक कावड़ लाने का संकल्प रखा। जिसमें 21 किलोमीटर दूरी का सफर 60 मिनट में जल अभिषेक कराना है परशुराम घाट रामेश्वर धाम से तांबे के पात्र में गंगाजल भरकर श्री श्री 1008 त्रयंबकेश्वर महादेव पर को अभिषेक कराना है सभी भक्तों ने 500 मीटर नंगे पैर दौड़कर बिना रुके भाग भाग कर 21 किलोमीटर दौड़क