लालसोट: श्रीमा के माली समाज की ढाणी से श्मशान घाट के रास्ते में कमर तक भरे पानी से गुजरी शव यात्रा, पानी निकासी की मांग की
Lalsot, Dausa | Nov 8, 2025 ग्राम पंचायत श्रीमा स्थित माली समाज की ढाणी में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद रास्ते के अभाव में कमर तक भरे पानी में होकर शव यात्रा निकाली गई। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों को कमर तक भरे पानी में होकर गुजरना पड़ा। जानकारी के अनुसार ढाणी के गोवर्धन सैनी की मौत हो गई। जिसके बाद ढाणिवासियोंको कमर तक भरे पानी में होकर अंतिम संस्कार के लिए जाना पडा।