रहुई: रहुई बाजार में शॉर्ट सर्किट से श्रृंगार की दुकान में आग, लाखों का नुकसान
Rahui, Nalanda | Oct 9, 2025 रहुई थाना क्षेत्र के रहुई बाजार में स्थित एक श्रृंगार दुकान में गुरुवार की देर शाम 7 बजकर 30 मिनट पर आग लग गई। इस अगलगी में करीब लाखों रुपए के संपति का नुकसान हो गया। आग के लपट को देख आस पास के दुकानदार व राहगीर जमा हो गए और आग को बुझाने की कोशिश की जहां आग को बुझाने के क्रम में दुकानदार भी आग की चपेट में आ गया और वह झुलस गया। जख्मी दुकानदार की पहचान बिट्टू