मधेपुरा: मधेपुरा में आंधी-बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित, 4 दिन बारिश की आशंका
मधेपुरा में शनिवार को दिनभर लगातार बारिश होती रही। तेज आंधी वह बारिश के कारण कई जगह पेड़ उखड़ गए। चिल्ड्रेन पार्क के समीप एक पेड़ टूटकर 11000 वोल्ट तार पर गिर गया। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सुबह 11 बजे से शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक देवन कुमार चौधरी ने बताया कि आगामी दिनों में वर्षा की संभावना है।