ढाका: पचपकड़ी पुलिस ने भंडार चौक से दो पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेजा
पचपकड़ी थाना पुलिस ने सायंकालीन गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के भंडार चौक के समीप से दो पियक्कड़ों को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। पकड़े गए व्यक्तियों में भंडार निवासी बैजुलाल साह का पुत्र आकाश कुमार व छट्ठू साह का पुत्र लालबहादुर साह है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।