पानीपत: पानीपत में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला, 35 एकड़ में बने कब्ज़े गिराए गए
पानीपत में आज यानी मंगलवार को अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला है। जिला नगर योजनाकार विभाग समालखा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। डीटीपी सुमित मलिक के नेतृत्व में समालखा शहर, किवाना गांव और पट्टीकल्याणा की अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 35 एकड़ क्षेत्र में फैली 5 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया