**लखनऊ प्लासियो मॉल फायरिंग: चार आरोपी जेल भेजे गए, आत्मरक्षा का दावा**
#barabanki #viral #barabankiupdates #viralpost #bbk #lucknow
**लखनऊ प्लासियो मॉल फायरिंग: चार आरोपी जेल भेजे गए, आत्मरक्षा का दावा** लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्लासियो मॉल के टॉनिक क्लब में 19-20 सितंबर 2025 की रात हुई फायरिंग के मामले में चार आरोपियों—तीन युवकों और एक महिला—को जेल भेजा गया। आरोपियों ने कोर्ट में दावा किया कि मारपीट के दौरान आत्मरक्षा में फायरिंग की। #barabanki #viral #barabankiupdates #viralpost #bbk #lucknow