जगतु महारा शासकीय हाई स्कूल के इतिहास में एक भावुक और प्रेरणादायक क्षण तब देखने को मिला, जब शनिवार सुबह 11 बजे वर्ष 1948 के पाँचवी कक्षा के प्रथम बैच के विद्यार्थी श् कृष्ण मुरारी महापात्र ने अपनी पेंशन राशि में से ₹21,000 विद्यालय को दान स्वरूप भेंट किए। कृष्ण मुरारी महापात्र ने वर्ष 1948 से 1959 तक इसी विद्यालय में पाँचवी से 11वीं कक्षा तक अध्ययन किया था।