किशनगंज: टेंगरमारीचौक के पास बाइक चालक ने राहगीर को मारी टक्कर, राहगीर घायल
किशनगंज जिले के पश्चिमपाली से होकर ठाकुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क के टेंगरमारीचौक समीप शुक्रवार को सारे 5:30 बजे मोटरसाइकिल चालक द्वारा सड़क किनारे राहगीर को ठोकर मार देने पर राजगीर घायल हो गया।स्थानीय दुकानदार व लोगों ने बताया के राहगीर का नाम मोहम्मद इम्तियाज आलम है।जिनको ठोकर मार देने पर इम्तियाज आलम घायल हो गया। लोगों ने इलाज निजी अस्पताल में इलाज किया।