वज़ीरगंज: वजीरगंज में दिनदहाड़े बाइक सवार उचक्के ₹50 हजार झपटकर फरार
Wazirganj, Gaya | Nov 21, 2025 वजीरगंज में शुक्रवार को दिनदहाड़े बीच बाजार में एक व्यक्ति से बाईक सवार उचक्कों ने पचास हजार की छीनतई कर ली और फरार हो गये। पीड़ित ओरैल निवासी नकुल चौधरी ने बताया कि वे घर बनाने के लिये स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रखंड मुख्यालय के निकट बैंक से 50 हजार रूपये निकालकर पैदल अपने घर