रेवाड़ी: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व आरटीए विभाग की टीम ने NH-48 और NH-71 पर नौ ओवरलोड डंपरों का किया चालान
Rewari, Rewari | Sep 15, 2025 मुख्यमंत्री उड़न दस्ता व RTA विभाग की संयुक्त टीम की तरह से nh 48 पर व NH 71 हाईवे पर ओवरलोड वाहनो की चेकिंग की गई। इस दौरान 9 ओवरलोड डंपरों का 5 लाख 97 हजार रुपए का चालान किया गया। इस दौरान विभाग द्वारा मौके पर नजदीक पार्किंग में खड़ा करवाया गया। लगातार टीम की तरफ से हाईवे पर जांच अभियान चलाया जा रहा है।