बिहार विद्यालय रसोईया यूनियन (संबद्ध—AIUTUC) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज 4 जनवरी 2026 को कांटी स्थित AIUTUC यूनियन कार्यालय में रुबी देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC) सहित दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर 12 फरवरी 2026 को घोषित देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर अवाहन किया।।