गोरखपुर: नवविवाहिता को 'नस सूखने' का इंजेक्शन लगाकर व दवाई खिलाकर गिराया गर्भ, महिला थाने में मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
गोरखपुर के महिला थाने में नवविवाहिता शशि यादव ने अपने पति नंद और ससुराल पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोरखपुर महिला थाने में तहरीर दी है वहीं महिला थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है पीड़िता का आरोप है कि दहेज में काम समान मिलने से नाराज ससुरली होने उसके साथ लगातार मारपीट की और जबरन शरीर की नसें सूखने का इंजेक्शन लगाया।