गोरखपुर के शाहपुर इलाके से सामने आया यह मामला सरकारी नौकरी के नाम पर चल रहे एक संगठित ठगी गिरोह की खतरनाक तस्वीर दिखाता है। यहां के रहने वाले एक युवक को उत्तराखंड में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर साढ़े छह लाख रुपये की ठगी की गई। इस पूरे खेल का सरगना सुधीर कुमार मिश्र निकला, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।