पडरौना: पडरौना पुलिस ने दुष्कर्म, विस्फोटक अधिनियम और वारण्ट मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कुशीनगर थाना को. पडरौना पुलिस ने गुरुवार को वांछित और वारंट जारी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर चल रहे अभियान के दौरान —पहले मामले में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट से जुड़े केस के वांछित आरोपी हरिओम को पकड़ा गया,दूसरे मामले में विस्फोटक अधिनियम में वांछित मोनू पुत्र स्व. इजहार को दबोचा गया,जबकि तीसरे मामले में वारण्टी को गिरफ्तार कर भेजा जेल