झांसी: गाजगांव में पूर्व प्रधान के घर से 81 बोरी खाद की गई जब्त, वीडियो हुआ वायरल
Jhansi, Jhansi | Oct 31, 2025 रक्सा के गजगांव में पूर्व प्रधान के घर पर अवैध रूप से खाद के भंडार की सूचना पर छापा मारा गया। इस दौरान अधिकारियों ने 81 बोरी खाद जब्त की। पूर्व प्रधान अपनी काश्तकारी साबित करने के लिए खतौनी पेश नहीं कर सके।एसडीएम के नेतृत्व में कृषि अधिकारियों और सहायक निबंधक सहकारिता कृष्ण कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। पूर्व प्रधान के पास खेती योग्य जमीन से अधिक खाद थी