रविवार की दोपहर 3 बजे फुल्लीडुमर पुलिस ने थाना क्षेत्र के भीतिया पंचायत अंतर्गत कुशीदोल कैथा गांव से फरार एक गैर जमानत वारंटी सोमर हांसदा के पुत्र राजेश हांसदा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी थाना के एसआई मनीष कुमार सिंह ने उसके घर पर छापेमारी कर की। थानाध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी का सोमवार को फुल्लीडुमर सीएचसी में मेडिकल जांच के बा