जवाली: कोटला के बिजली उपभोक्ताओं से विभागीय अधिकारी की अपील, जल्द कराएं बिल जमा
Jawali, Kangra | Oct 18, 2025 बिधुत बिभाग मंडल जवाली के उपमंडल कोटला में तैनात एक अधिकारी ने शनिवार शाम सात बजे फोनिकली मिडिया के माध्यम से उपभोक्ताओं से अपील क़ी है कि वह अपने बकाया बिल जल्द जमा करवा दें ताकि बिधुत कुनैक्शन निरस्त करने क़ी प्रक्रिया बिभाग को शुरू न करना पड़ें. व उपभोक्ता जुर्माने से बच पाएँ