वन विभाग ने झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर स्थित दुमका के बाकीजोर मौजा में छापेमारी कर अवैध लकड़ी तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया है। शुक्रवार को करीब 10 बजे गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में सरसाजोल-मुरालपुर मुख्य मार्ग से दो मोटरसाइकिलें और उन पर लदे लकड़ी के पांच बोटे जब्त किए गए, जिन्हें वर्तमान में आसनबनी वन परिसर में रखा गया है। हालांकि, वन...