सीकर के धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में भीड़ के दौरान चैन स्कैनिंग करने और पॉकेटमारी आदि के आरोप में पुलिस ने शनिवार को महिलाओं सहित 18 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस ने नववर्ष पर खाटूश्यामजी में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस ने महिलाओं सहित 18 जनों को गिरफ्तार किया है।