मुज़फ्फरनगर: मेरठ रोड पर शराबी पति ने पत्नी से की मारपीट, घायल पत्नी ने रो-रो कर बताई आपबीती, कहा- दारू पीकर मारता है पति
मेरठ रोड पर सदर तहसील के सामने अचानक एक पीड़ित महिला ने रो-रो कर अपने पति पर मारपीट करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए। पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया कि यें सामने जों खड़ा वो मेरा घरवाला है जो रोज मुझे दारू पीकर मारता है। महिला मुंह पर चोट लगने के कारण वो घायल थी और नजदीकी अस्पताल में जाना चाहती थी। इस विवाद को देख लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं सुनने कों मिली।