भिनगा: कलेक्ट्रेट भिनगा में IGRS समीक्षा के दौरान DM ने असंतुष्ट फीडबैक पर ध्यान देने को कहा, संतुष्ट फीडबैक कम होने पर होगी कार्रवाई
कलेक्ट्रेट भिनगा में डीएम ने IGRS की समीक्षा बैठक की।वहीं सभी को निर्देशित किया की IGRS पोर्टल पर डिफाल्टर होने वाली शिकायतों की आख्या तत्काल निस्तारित कर अपलोड करें। सम्बन्धित अधिकारी एवं पटल सहायक असंतुष्ठ फीडबैक पर विशेष ध्यान दें। आगामी बैठक में प्रत्येक विभाग के द्वारा संतुष्ठ फीडबैक कम मिलने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।