ऊना: उपायुक्त ने 50 सदस्यीय स्वयंसेवी टीम को पौंग बांध प्रशिक्षण के लिए रवाना किया
युवा आपदा मित्र स्कीम के तहत मंगलवार को डीसी ऊना जतिन लाल ने एनएसएस इकाई ऊना की 50 सदस्यीय टीम को पौंग बांध, कांगड़ा स्थित क्षेत्रीय जल क्रीड़ा केंद्र में प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना किया। यह सात दिवसीय शिविर 7 से 13 अक्तूबर तक चलेगा। डीसी ने बताया कि मार्च 2026 तक जिले के 475 युवाओं को आपदा प्रबंधन में प्रशिक्षित किया जाएगा।