कलेक्ट्रेट परिसर में मनरेगा आवास के महिला मजदूर विगत 29 दिनों से धरना पर हैं कई दाऊद की वार्ता अधिकारियों से हुई है मनरेगा वाजपेई डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर संजय साहनी ने बताया कि अधिकारियों से कल बात जो हुई उसमें कहा गया कि राज्य सरकार के तरफ से पोर्टल बंद है इसलिए काम नहीं दे सकते हैं मैंने कहा यह समस्या राज्य सरकार की है मजदूर को इसमें कोई लेना-देना नहीं हैम