वज़ीरगंज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया के वजीरगंज में चुनावी सभा में लालू प्रसाद यादव पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गया जिले के वजीरगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण में इन लोगों ने पशुओं का चारा खाया, अब दूसरे चरण में गरीबों का राशन हजम कर जाएंगे। योगी ने कहा कि अगर इन्हें मौका मिला तो फिर से जंगलराज आएगा, इसलिए एनडीए प्रत्याशियों को वोट देकर जिताएं।