शाहबाद: शाहबाद वन घाटी में बाइक सवार के पीछे दौड़े तीन पैंथर, जीप वालों ने बचाई जान
Shahbad, Baran | Oct 18, 2025 जानकारी शनिवार शाम 4 बजे मिली बारां के शाहबाद घाटी क्षेत्र में तीन पैंथरों ने एक बाइक सवार युवक का पीछा किया। युवक ने अपनी बाइक की गति बढ़ाई और पीछे से आ रही जीप के लोगों ने उसे सावधान किया। पैंथर वापस झाड़ियों में चले गए और जीप सवारों ने युवक को अपनी गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इससे पहले भी क्षेत्र में पैंथर के हमले की घटना हो चुकी है।