बल्दवाड़ा: सरकाघाट में पीटीए जनरल हाउस की बैठक संपन्न हुई
Baldwara, Mandi | Oct 12, 2025 रवींद्र नाथ टैगोर कॉलेज सरकाघाट में पीटीए जनरल हाउस बैठक रविवार दोपहर 3 बजे सम्पन्न। इस दौरान नई कार्यकारिणी (2025-26) का सर्वसम्मति से गठन, किया गया जिसमें राजीव परासर को अध्यक्ष चुनु।सभी नवनियुक्त कार्यकारिणी ने कॉलेज विकास के लिए संकल्प लिया ।