महिषी: राजद ने महिषी विधानसभा से पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण को दिया टिकट, सिंबल मिलने के बाद महिषी में किया रोड शो
महिषी विधानसभा क्षेत्र से राजद ने पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण को अपना उम्मीदवार बनाया है। टिकट फाइनल होने के बाद गौतम कृष्ण पटना से सीधे अपने क्षेत्र महिषी पहुंचे। उन्होंने नोहटा में रोड शो किया, जहां राजद समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उनके युवा समर्थकों में विशेष उत्साह देखा गया।त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावनामहिषी विधानसभा सी