NCC की दो छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर मामले में गुरुवार दोपहर 2 बजे राज्य सरकार ने आरोपी ANO को तत्काल प्रभाव से APO (कार्य मुक्त) कर दिया है। यह कार्रवाई उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देश पर की गई। आरोपी ANO पिछले लंबे समय से सिरोही कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत था। आरोप है कि उसने NCC की छात्राओं से लंबे समय तक वॉट्सएप चैट की