घाटमपुर: किसान नगर मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को मारी टक्कर, भतीजे की मौत, चाचा घायल
बिधनू के किसान नगर मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दी।हादसे में भतीजे अमर सिंह की मौत हो गई जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।थाना प्रभारी ने गुरुवार शाम 6 बजे बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।