सीमलवाड़ा: सीमलवाड़ा और पीठ में आध्यात्मिक उल्लास के साथ गुरुदेव योगी प्रकाशनाथ का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन हुआ
अघोर पशुपति पंचवक्र शिव मंदिर सीमलवाड़ा,पीठ में शक्ति स्थापना के संकल्प को पूर्ण करने हेतु 12 ज्योतिर्लिंगों की पवित्र यात्रा सम्पन्न करने के पश्चात विभिन्न पावन तीर्थ स्थलों से पवित्र मृतिका व शिला लेकर धोलागढ़ धाम के परम पूज्य गुरुदेव योगी प्रकाशनाथ महाराज एवं रुद्र सेवकों का दल गुजरात के कालियाकुंआ सरहद से सरथुना पीठ होते हुए सीमलवाड़ा पहुंचा।