आज़मनगर: आज़मनगर: कचना थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन, SHO ने दिए दिशा निर्देश
कचना थाना परिसर में गुंडा परेड का आयोजन हुआ। यह मामला शाम साढ़े छह बजे का है। इस मौके पर परेड के दौरान पन्द्रह लोगों को पंक्ति में खड़ा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए और सभी से उपस्थिति दर्ज करायी गयी ।