नीमच नगर: खनिज विभाग नीमच ने खनिज रेत का अवैध परिवहन करते दो वाहन ज़ब्त किए
खनिज अधिकारी गजेन्द्र सिह डावर एवं टीम द्वारा बुधवार को शाम 5 बजे करीब उत्खनन, परिवहन, भण्डारण के विरूद्ध जावद क्षेत्र में कार्यवाही कर, खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनों को मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण नियम 2022 के तहत जप्त किया गया हैं। उक्त वाहनों को पुलिस चौकी डीकेन की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया हैं।