शनिवार दोपहर करीब 2 बजे मुहासा औद्योगिक क्षेत्र में अवैध रूप से हुए मिट्टी उत्खनन के मामले में जिला खनिज अधिकारी देवेश मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र मुहासा में मिट्टी के अवैध उत्खनन की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंची विभागीय टीम द्वारा नाप-जोख की गई है। मामले की जांच जारी है और नियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।