पन्ना: पवित्र नगरी पन्ना में प्राचीन दीवारी नृत्य की धूम, श्री जुगल किशोर मंदिर में थिरके मोनिया
Panna, Panna | Oct 21, 2025 मंदिरों की पवित्र नगरी पन्ना में दीपावली के अगले दिन पारंपरिक दीवारी नृत्य की अद्भुत झलक देखने को मिली। श्री जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में ढोलक की थाप और घुंघरू की झंकार पर हाथों में मोर पंख लिए मोनिया पारंपरिक वेशभूषा में थिरकते नजर आए। इस नृत्य की छटा ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के जिलों से आए श्रद्धालुओं को भी मंत्रमुग्ध कर दिया।