बालोद जिले के ग्राम परड़ेगुड़ा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय, बालोद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शनिवार सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती टेमरिया रहीं, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत परड़ेगुड़ा की सरपंच मालती भूषाखरे ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में हथौद सरपंच लता सांगरे, महेंद्र तारम, कृष्णा मंडावी, सोनईबाई नेताम एवं योगेश्वरी मंडावी उपस्थित रहीं।