जामताड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री चपाई सोरेन जामताड़ा पहुंचे, कहा- कानून के नाम पर आदिवासियों को ठगा जा रहा है, होगा आंदोलन
पूर्व मुख्यमंत्रीचंपई सोरेन जामताड़ा पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि पेसा कानून में आदिवासियों को जो अधिकार दिया गया है झारखंड में उसे लागू नहीं किया गया है यहां के आदिवासियों को थक जा रहा है गुरुवार शाम 5:00 बजे मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इसको लेकर भाजपा आंदोलन करेगी क्योंकि आदिवासियों को अधिकार दिलाना हमारा प्रयास है।