नकुड: ततारपुर में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, युवक ने भागकर बचाई जान
गंगोह के ततारपुर मे बिजली ट्रांसफार्मर मे अचानक भीषण आग लग गयी है l आग की लपटे दूर दूर तक जाने लगी है l जिससे इलाके मे अफरा तफरी का माहौल बन गया है l वही से गुजर रहा एक व्यक्ति आग की चपेट मे आने से बाल बाल बच गया है l क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी है l