घिरोर: घिरोर मंडी से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, युवक को नगदी सहित गिरफ्तार, कब्जे से मिला तमंचा 315 बोर
घिरोर क्षेत्रीधिकारी कुरावली सच्चिदानंद सिंह के सफल परीवेक्षण में घिरोर थाना प्रभारी अनुज चौहान व उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह में हमराही के द्वारा अभियुक्त संजीव उर्फ भूरा पुत्र लालता प्रसाद निवासी कल्होर पछां थाना घिरोर जिला मैनपुरी उम्र 28 वर्ष को नगला बौना मंदिर से थाना घिरोर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से चोरी के 70 हजार दो सौ रुपए व एक तमंचा व