अवैध बायोडीजल के भंडारण पर गांधीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई शनिवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित हाईवे के पीछे बने बाड़े में हजारों लीटर अवैध बायोडीजल भरा था टैंकर में।IPS अजेय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।पुलिस की सूचना पर पहुंची रसद विभाग की टीम मौके से टीम ने लिए सेम्पल।