मालनपुर में मध्य भारत प्रांत विश्व हिंदू परिषद मालनपुर के संगठन की बैठक में चुने गए खंड उपाध्यक्ष दीपेंद्र कटरोलिया ने रविवार को 3 बजे बताया।कि संगठन के पदाधिकारी गण ने मुझे दायित्व दिया है। मैं अपना पूरा जीवन हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए समर्पण कर दूंगा। इस अवसर पर सभी ईस्ट मित्रों ने शुभकामनाएं दी।और उज्जवल भविष्य की कामना की।